चंडीगढ |
मंदसौर में किसानों की प्रदर्शन दौरान हुई मौत पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने तीखी टिप्पणी करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार को इसका दोषी ठहराया ।
जाखड़ ने कहा कि बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा मंदसौर घटना के बाद खुलकर सामने आ गया है । किसान तो पहले ही पिसा हुआ है और उन पर गोलियां चलाकर सरकार ने अपनी बर्बरता का सबूत दिया है। जब कांग्रेस की सरकार में मनमोहन सिंह ने किसानों के कर्ज माफ किए थे तो इन लोगों ने उनका मजाक उड़ाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद माना है कि अंतरराष्ट्रीय मार्कीट में पैट्रोल की कीमतें घटने के कारण देश को तीन लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। यदि इस फायदे का कुछ हिस्सा किसानों को दे दिया जाता तो आज इतने किसानों की जाने ना जाती। अब देश के धनाढ्य अंबानी,अडानी और माल्या जैसे लोगों को लाखों करोड़ों का फायदा पहुंचाया जा रहा है । यह लोग उन्हीं पैसों से किसान का भला क्यों नहीं करते।
किसान लगातार मर रहा है पर केंद्र सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही । हालांकि देश की 60 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि पर ही निर्भर है। राहुल गांधी और मनमोहन सिंह खुद नरेंद्र मोदी के पास किसानों के कर्ज की माफी के लिए गए थे परंतु मोदी ने साफ कहा कि किसानों का कर्ज माफ करना राज्यों की जिम्मेदारी है, केंद्र की नहीं। नौटंकी और टोटको से सरकारी नहीं चलती। इसके लिए सरकार को गंभीर होना पड़ेगा और किसानों की मुश्किलें हल करनी होगी।