रायपुर।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार का दावा है कि छत्तीसगढ़ से इसी साल 19 हजार बच्चे लापता हो गए हैं। उनकी तलाश के लिए सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया। ऐसे ही महिला अपराध का ग्राफ भी बढ़ा है। पिछले साल की तुलना में महिलाओं पर अत्याचार और अपराध में 170 फीसदी वृद्धि हुई है। डॉ. कुमार का कहना है कि जंगलराज केवल उत्तरप्रदेश में नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी चल रहा है।
गुरुवार को राजधानी आए डॉ. कुमार ने जेल रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर युवा, महिला, एसटी-एससी से जुड़े विषयों पर चर्चा की। डॉ. कुमार ने कहा कि वर्तमान में युवा, महिलाएं, अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी त्रस्त हैं और भाजपा सरकार मस्त है। डॉ. कुमार ने आरएसएस और भाजपा पर आरोप लगाया कि इन सभी वर्गों को सुनियोजित तरीके से कमजोर किया जा रहा है।
धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि और बोनस रोककर, अन्न की खरीदी एक -तिहाई कर, युवाओं के यूजीसी ग्रांट में 55 फीसदी कटौती कर, आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देकर, स्कूल-कॉलेजों में शिक्षकों-प्रोफेसरों के खाली पदों न भरकर, एम फिल व पीएचडी की सीट में 84 फीसदी कटौती करके, गरीबों की मनरेगा योजना का नौ हजार करोड़ भुगतान रोककर, अल्पसंख्यकों में नफरत पैदा करने वाली राजनीति, दलित व आदिवासियों की 294 स्कीम में से 38 को बंद करके सभी पर कुठाराघात किया है।
डॉ. कुमार ने कहा कि पूरे देश में अराजकता का माहौल है। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में बोलने की आजादी छीन ली गई। जो आरएसएस की विचारधारा को नहीं मानता, उसके विचार को विनाशकारी करार दिया जाता है। गौरक्षा को अल्पसंख्यकों पर हमले का हथियार बना लिया गया है। गौ हत्या पर प्रतिबंध 60-70 साल पहले से लगा हुआ है, लेकिन अभी धर्म का मुद्दा बनाकर भाजपा भुनाने में लगी है।