नई दिल्ली |
आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित नेता कपिल मिश्रा के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमले जारी हैं। अभी तक आरोप लगा रहे कपिल शुक्रवार सुबह केजरीवाल के जनता दरबार में जा पहुंचे। रोके जाने पर उन्होंने बाहर बैठकर भजन-कीर्तन शुरू कर दिया।
कपिल को दरबार में जाने से रोकने के लिए केजरीवाल के घर के गेट पर कई पुलिसकर्मी तैनात थे। AAP के बर्खास्त मंत्री कपिल जैसे ही अपने समर्थकों के साथ सीएम केजरीवाल के दरवाजे पर पहुंचे, वहां उन्हें रोक दिया गया। कपिल और उनके समर्थक अंदर जाने के लिए पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते दिखे। अंदर न जाने पर कपिल अपने समर्थकों के साथ जमीन पर बैठ गए और उन्होंने वहां कीर्तन शुरू कर दिया। बता दें कि कुछ दिन पहले कपिल ने कहा था कि वह सीएम की जनता दरबार में जाकर वह घोटालों की पोल खोलेंगे।