शाजापुर।
मंदसौर में फायरिंग से किसानों की मौत और किसान आंदोलन की आग में शाजापुर भी जल गया। गुस्र्वार को मंडी में प्याज खरीदी के दौरान उपद्रव हुआ और आक्रोशित किसानों ने एक सरकारी ट्रक एवं 4 मोटरसाइकलें फूंक डाली। एसडीएम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जबकि पथराव से एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी व आमजन घायल हुए। कलेक्टर ने एहतियातन शहर में धारा 144 लगा दी।
एसडीएम राजेश यादव को 10 से 15 उपद्रवियों ने घेरकर पीटा। उनके पैर में फ्रेक्चर हुआ और वे बेहोश हो गए। उपद्रव की शुरुआत दोपहर 12.30 बजे हुई, जब आक्रोशित किसान कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंडी पहुंच गए। यहां प्याज की सरकारी खरीदी हो रही थी। किसानों की मांग की थी कि 10 जून तक खरीदी न हो।
कलेक्टर-एसपी ने यह मांग मान ली। बावजूद 200 से 300 किसान बेकाबू हुए। जिन्होंने मंडी से कुछ दूर एबी रोड पर खड़े एमपीईबी के ट्रक में आग लगी। पुलिस ने जब इन्हें रोका तो वे आक्रोशित होकर पथराव करने लगे। जवाब में पुलिस ने 100 से ज्यादा आंसू गैस के गोले छोड़े। 4 घंटे तक मंडी व एबी रोड पर उत्पात मचाया। 3 घंटे तक एबी रोड पर चक्काजाम रहा।