पटना |
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग के समन पर हाजिर नहीं हुईं। मीसा ने व्यस्तता की बात कहते हुए पेश होने के लिए समय मांगा। विभाग ने मीसा भारती को और मोहलत देते हुए 12 जून को पेश होने को कहा है।
बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश को समन जारी किया था। दोनों को मंगलवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में पेश होना था, लेकिन मीसा भारती ने व्यस्तता की बात कहते हुए पेश होने के लिए समय मांगा। इनकम टैक्स विभाग ने अब मीसा को 12 जून की तारीख दी है। हालांकि मीसा के पति शैलेष को यह छूट नहीं मिली है। उन्हें बुधवार को ही आयकर विभाग के ऑफिस में पेश होना होगा।
हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ ने खुलासा किया था कि दिल्ली में लालू के परिवार के कुछ लोगों ने मुखौटा कंपनियों के जरिये करोड़ों की जमीन बहुत ही कम दाम में खरीदी है। इसके मुताबिक संदेहास्पद कंपनियों के शेयर खरीदने और बेचने की आड़ में की गई इस खरीदारी के आरोपों के घेरे में लालू की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार हैं। राजधानी दिल्ली में इनके द्वारा एक करोड़ 41 लाख रुपये में खरीदी कई संपत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है।