भोपाल।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भले ही सोमवार को कर्जमाफी की संभावना से इनकार कर दिया हो, लेकिन प्रदेश के 90 हजार किसान अभी भी इसकी आस में बैठे हैं।
किसानों ने सरकार के 13 सौ करोड़ रुपए का ब्याज माफ करने के बाद भी जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक का कर्ज नहीं चुकाया है। जबकि एकमुश्त समझौता योजना 30 जून को समाप्त हो जाएगी। अभी तक सिर्फ पांच हजार 789 किसानों ने 20 करोड़ 55 लाख रुपए की चुकाए हैं।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एकमुश्त समझौता योजना फरवरी में खत्म हो रही थी, लेकिन किसानों की व्यावहारिक कठिनाई को देखते हुए इसे 30 जून तक बढ़ा दिया था। उम्मीद थी कि फसल आने के बाद किसान योजना का फायदा उठाकर अपनी बंधक रखी जमीन को छुड़वा लेंगे पर अभी तक ऐसा नहीं हुआ। 95 हजार 867 किसानों में से 90 हजार कर्ज चुकाने आगे ही नहीं आए।
सूत्रों का कहना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों को उम्मीद है कि सरकार सख्ती नहीं करेगी और कर्जमाफी भी मिल सकती है। इसकी वजह उत्तरप्रदेश में सरकार का किसानों का कर्ज माफ करना और बैंक का बंद होना भी है। यही वजह है कि सिर्फ साढ़े पांच हजार ने पूरा तो दो हजार 173 किसानों ने आंशिक कर्ज ही अदा किया।