नई दिल्ली |
अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक इंद्रेश कुमार एक बार फिर अपने दिए बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बार इंद्रेश ने मुस्लिम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा मोहम्मद साहब खुद ही मांस खाने से घृणा करते थे, लेकिन उनको दूध से प्यार था और वो खुद कहते थे कि मांस खाना बीमारी हैं।
पहले भी दिया था विवादित बयान
बता दें कि जयपुर में वैलेंटाइंस डे पर भी इन्द्रेश कुमार ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत में प्रेम में पवित्रता है, लेकिन वैलेंटाइंस डे जैसे युवाओं में लोकप्रिय खास दिन की वजह से समाज में हिंसा बढ़ रही है। उन्होंने कहा था कि महिलाओं, बच्चों के खिलाफ अपराध और रेप जैसे घटनाओं की वजह वैलेंटाइन्स डे है।