भोपाल।
प्रदेश के आठ जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। केंद्र सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है और राज्य सरकार ने छह जिलों के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली है। गौरतलब है कि केंद्र ने इस साल 50 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी, इसमें से आठ मप्र के खाते में आए हैं।
इन स्कूलों के लिए राज्य सरकार जमीन देगी, वहीं केंद्र सरकार निर्माण और संचालन का काम करेगी। मुख्य सचिव बीपी सिंह ने पिछले दिनों एमएचआरडी के सचिव को चिठ्ठी लिखकर कहा है कि छह जिलों में जमीन केवी के नाम ट्रांसफर कर दी गई है। फिलहाल यहां अस्थाई व्यवस्था के तहत स्कूल खुलेंगे।
इन जिलों में खुलेंगे: राज्य सरकार ने अशोक नगर, दमोह, बैतूल, नीमच, सिवनी और विदिशा जिले में स्कूल के लिए जमीन चिन्हित कर ली है। वहीं ग्वालियर और अनूपपुर में फिलहाल जमीन ढूंढी जा रही हैं।