पटना |
बिहार टॉपर स्कैम मामले पर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि जांच में फर्जीवाड़े का पता चलने पर एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि जब जांच में पता चला कि टॉपर दूसरी बार परीक्षा दे रहा है तो मैने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड में नतीजों खराब आने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सख्ती लाने के बाद ही ऐसे नतीजे आए हैं। हमारे इन कदमों से परीक्षा में सुधार हो रहा है। हमें बीना कारण बदनाम न किया जाए।
इस मामले में लालू ने ली चुटकी
इस फर्जी टॉपर मामले में पुलिस ने समस्तीपुर के संजय गांधी हाईस्कूल की प्रिंसिपल देव कुमारी, उनके पति और पूर्व सचिव रामकुमार चौधरी और बेटे गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने स्कूल का ताला खुलवाकर कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इस पूरे मामले पर लालू प्रसाद यादव ने चुटकी लेते हुए कहा था कि आरोपी गणेश को लड्डू मिला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-नीतीश की जोड़ी के समय बच्चों को ढील मिलती थी।