नई दिल्ली |
सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने निजी टीवी चैनल एनडीटीवी के मालिक प्रणव रॉय के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो के छापेमारी पर कहा कि सरकार का इससे कुछ लेना-देना नहीं है। नायडू ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। सरकार किसी को निशाना नहीं बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप करने में भरोसा नहीं करती है। सीबीआई को कोई सूचना मिली होगी जिसके कारण उसके अधिकारियों ने यह कदम उठाया है।
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप में सीबीआई ने एनडीटीवी के सह संस्थापक और सह अध्यक्ष प्रणव रॉय, उनकी पत्नी राधिका राय, एक निजी कंपनी समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आज दिल्ली तथा देहरादून में छापेमारी की है।