बीकानेर |
राजस्थान के बीकानेर जिले में रविवार को लोग उस समय भौंचक्के रह गए जब देश के वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मोबाइल पर बात करते-करते पेड़ पर जा पहुंचे। डिजिटल इंडिया के इस दौर में मेघवाल भी मोबाइल सिग्नल अच्छे से न आने पर परेशान हो गए। मेघवाल बीकानेर के सांसद भी हैं और वे इलाके का दौरान करने पहुंचे थे।
मंत्रीजी को नहीं मिला सिग्नल
ढोलिया गांव के लोगों ने मेघवाल से अस्पताल में कोई नर्स न होने की शिकायत की। इस पर मेघवाल इस मुद्दे पर अपने अधिकारियों से बात करनी चाही लेकिन उन्हें सिग्नल नहीं मिला तो गांववालों ने बताया कि यहां तो पेड़ पर ही सिंग्नल मिलता है। बस फिर क्या था मेघवाल आनन-फानन में पेड़ पर चढ़ गए। यहां बाकायदा उनका फोन मिला और उन्होंने अधिकारियों को गांववालों की समस्याओं के निधान के लिए जरूरी निर्देश भी दिए।