नई दिल्ली |
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एक निजी बैंक को कथित रूप से नुकसान के मामले में एनडीटीवी के मालिक प्रणव राय, राधिका राय और एक अन्य कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिल्ली और देहरादून में चार जगह छापे डाले। सीबीआई सूत्रों के अनुसार प्रणव, राधिका और निजी कंपनी पर आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रुपए के कथित नुकसान में मामला दर्ज कर यह छापेमारी की गई है। खबर के मुताबिक प्रणय रॉय के दिल्ली स्थित घर पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड किया है।
‘कानून का डर हर किसी के अंदर होना चाहिए’
2जी स्कैम के पैसे को चिदंबरम के साथ मिलकर ब्लैक से ह्वाइट करने के मामले में प्रणय राय इनकम टैक्स की जांच में आरोपी हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर एनडीटीवी के खिलाफ 2,030 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया था। ईडी का ये नोटिस प्रणय रॉय, राधिका रॉय और सीनियर एग्जीक्यूटिव केवीएल नारायण राव के खिलाफ जारी किया गया था। वहीं, इस मामले पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि कानून का डर हर किसी के अंदर होना चाहिए फिर वो चाहे कितनी बड़ी ही शख्सियत क्यों न हो।