नई दिल्ली |
चुनाव आयोग ने शनिवार को बहुचर्चित ईवीएम चैलेंज का आयोजन किया जिसमें केवल सीपीएम और एनसीपी ही पहुंची। ईवीएम हैकिंग चैलेंज में किसी भी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया लेकिन मशीन के तमाम सुरक्षा इंतजामों के विस्तृत जानकारी ली। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि आयोग चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता स्थापित करने के लिए आगे से सभी चुनावों में VVPAT का इस्तेमाल करेगा।
नसीम जैदी ने EVM पर विश्वास जताते हुए कहा, ‘इसे हैक नहीं किया जा सकता और इसमें छेड़छाड़ भी संभव नहीं है। इसके परिणाम बदले नहीं जा सकते।’ उन्होंने बताया कि चैलेंज में हिस्सा लेने वाली CPM ने संतुष्टि जताई और जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया है। जैदी ने बताया कि NCP के शक का कारण निकाय चुनावों में प्रयोग की गईं मशीनें थीं। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों में राज्य चुनाव आयोग की मशीनों का इस्तेमाल हुआ था और वह भारत निर्वाचन आयोग की नहीं थीं।