इटारसी।
राठी दाल मिल के पीछे बैंक कॉलोनी में एक किराना व्यापारी प्रकाश खंडेलवाल के घर पर रात 2 से 4 बजे के बीच में डकैती की वारदात हुई। वारदात को अंजाम देने वाले 6 डकैत पड़ोसी के घर पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
पीड़ितों के मुताबिक बदमाशों ने पीछे से खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया। यहां घर में घुसने के बाद उन्होंने प्रकाश खंडेलवाल और उनकी पत्नी के कमरे को बाहर से लॉक कर लिया और उनकी सास मधुलता (80) के पहने हुए गहने उतरवा लिए। खंडेलवाल ने पुलिस को बताया कि घर में रखे सोने चांदी के जेवर, चांदी के बर्तन भी डकैत ले गए, जिसमें 2 लाख स्र्पए के करीब नगदी और 8 से 10 लाख रुपए के जेवर हैं। वारदात की सूचना मिलने पर तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। टीआई भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि डॉग स्क्वॉड व एफएसएल टीम को भी बुला लिया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है, जिसमें एक मकान के सीसीटीवी में 6 युवक कैद हुए हैं। ये युवक बनियान और चड्ढी पहने हुए थे।