Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
नई दिल्ली |
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने चीन में निर्मित सीएनजी किट को कनाडा का बताकर बेचने के आरोप को गंभीर बताते हुए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा(एसीबी) से मांग की है कि वह इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करे। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज संवाददाता सम्मेलन करके आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार ने 10 हजार वाहनों में सीएनजी किट फिट की है, जो चीन निर्मित है किंतु उन्हें कनाडा का बताकर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इन किटों की वजह से वाहनों को कभी भी खतरा हो सकता है।
भाजपा के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मिश्रा ने जो आरोप केजरीवाल सरकार पर लगाया है वह महज आर्थिक घोटाला नहीं है बल्कि इससे लोगों का सरकार के मान्यता प्रमाण पत्रों से भी विश्वास डोलेगा। उन्होंने इसे बहुत गंभीर बताते हुए कहा कि जिन गाडिय़ों में यह किटें लगाई गई हैं उनके वाहन मालिक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनका कहना था कि चीनी उत्पादों को सामान तौर पर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कमजोर पाया जाता है इसलिए इन किटों से लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सत्येंद्र जैन का नाम एक बार फिर घोटाले में आने से अचंभित करता है और इससे यह स्पष्ट है कि जैन दिल्ली सरकार के घोटाला प्रमुख हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसमेंं बराबर के भागीदार हैं।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.