वॉशिंगटन |
अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते (Paris Climate Agreement) से अलग होने की घोषणा करते हुए कहा कि 190 से अधिक देशों की सहमति वाले इस समझौते में भारत और चीन जैसे देशों को फायदा मिला है, वहीं उनके इस फैसले की अंतर्राष्ट्रीय नेताओं, कारोबारी समूहों और कार्यकर्ताओं ने भी तीखी आलोचना की है।
भारत और चीन जैसे देशों को होगा फायदा
ट्रंप ने कहा कि भारत को पेरिस समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताएं (Commitments) पूरी करने के लिए अरबों डॉलर मिलेंगे और चीन के साथ वह आने वाले कुछ सालों में कोयले से चलने वाले इलेक्ट्रिक प्लांट्स को दोगुना कर लेगा और अमरीका से आगे निकल जाएगा। ट्रंप के इस तीखे भाषण से पीएम नरेंद्र मोदी के अमरीकी दौरे पर भी असर पड़ सकता है। बता दें कि ट्रंप के एेसे बयान के बाद शुक्रवार सुबह वॉशिंगटन और नई दिल्ली के बीच फोन कॉल्स के जरिए भारतीय अधिकारियों और राजनयिकों ने ट्रंप के भारत पर किए हमले का जवाब मांगा है।