नई दिल्ली |
पंजाब और जम्मू-कश्मीर की पुलिस के अलावा सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों से खबर मिली है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक बेहद प्रशिक्षित हैंडलर भारत में मौजूद है। उसने नागरिक और सैन्य ठिकानों पर आत्मघाती हमले करने के निर्देश दिए हैं। इस हैंडलर का नाम हंजिया अनान है।
कहां-कहां खतरा
इंटेलिजेंस इनपुट्स के मुताबिक, अनान के निशाने पर श्रीनगर के कई हिस्से, जम्मू का विजयपुर रेलवे स्टेशन, सांबा और बारी ब्रह्माना के औद्योगिक इलाके, जम्मू डेंटल कॉलेज के हॉस्टल के अलावा इंडियन आर्मी के कैंप के आसपास के इलाके और पंजाब का गुरदासपुर और दीनानगर आदि जगह हैं। सुरक्षा एजेंसियां अभी तक अनान की लोकेशन नहीं ट्रेस कर पाई हैं। सूत्रों का कहना है कि वह हाल ही में भारत में दाखिल हुआ और हमलों को अंजाम देने में स्थानीय आतंकी उसकी मदद कर सकते हैं।