विदिशा।
तीन साल पहले फरवरी 2014 में उत्तर प्रदेश के पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री आजम खां की भैंसे चोरी होना जिस तरह से उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था, वैसे ही विदिशा सिविल लाइन पुलिस के लिए राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम की बकरियां चोरी होना सिरदर्द बन गया है।
उत्तर प्रदेश में पूरी पुलिस इस मामले की जांच में लगी थी, उसी तरह विदिशा में सांसद की बकरियां ढूंढने के लिए पूरा सिविल लाइन थाना सक्रिय हो गया। यहां का हर पुलिस जवान और अफसर अपने-अपने स्तर पर बकरियां और चोरों की तलाश में लगे हैं। गौरतलब है कि सांसद सलीम उत्तर प्रदेश से ही समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सांसद हैं और आजम खां के राजनैतिक शिष्य माने जाते हैं।
मालूम हो कि एक दिन पहले रविवार रात में ग्राम बेरखेड़ी स्थित सांसद सलीम के फार्म हाउस से 23 बकरा-बकरी चोरी हो गए। जैसे ही पुलिस को इस बात का पता चला तो पुलिस सक्रिय हो गई और अपने स्तर से बकरियों की खोजबीन शुरू कर दी। सोमवार दोपहर तक जब बकरियों का कोई सुराग नहीं लगा तो सिविल लाइन पुलिस ने सांसद के कर्मचारी और फरियादी दशरथसिंह राजपूत की ओर से एक लाख 30 हजार रुपए की कीमत की बकरियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर रामलाल विश्वकर्मा को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विश्वकर्मा ने बताया कि वे पुलिस टीम के साथ मौके पर गए थे और घटना की जांच शुरू कर दी है। विश्वकर्मा ने बताया कि धनोरा, बेरखेड़ी, पठारी हवेली समेत आसपास के गांवों के चोरों और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना को पुलिस गंभीरता से ले रही है और थाने के सभी लोग अपने-अपने स्तर से चोरों को पकड़ने में जुट गए हैं।