नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में मेट्रो के विस्तार का काम जारी है और अगले साल 90 नए रेलवे स्टेशन खोले जाएंगे। इन नए मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला कमांडो के कंधों पर होगी। खास बात यह है कि ये कमांडो खासतौर पर फिलिपीनो मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित होंगी। ये पेन, बेल्ट, शूलैस और चाबी जैसी आम जरूरत की चीजों से भी आतंकियों का सामना करने की दमखम रखेंगी।
अधिकारियों के मुताबिक, इन महिला कमांडो को इस तरह तैयार किया गया है कि ये आम दिनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा करने के साथ ही आतंकवादियों से निपटने जैसी स्थिति का भी सामना कर सकें।
दिल्ली मेट्रो और देश के हवाई अड्डों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ यानी द सैंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्यॉरिटी फॉर्स के पास है। सीआईएसएफ का कहना है कि पहले महिला यात्रियों की तलाशी के लिए ही महिला कमांडो की नियुक्ति होती थी, लेकिन अब इन्हें ज्यादा सक्षम बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। हम उन्हें कमांडो ट्रेनिंग दे रहे हैं।