नई दिल्ली |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को तीन साल तक ‘मन की बात’ सुनाने के बाद अब ‘जन की बात’ सुनेंगे। केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर देश के करीब 900 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 26 मई से 15 जून के बीच देश के नौ सौ से अधिक स्थानों पर मेकिंग ऑफ डेवेलप्ड इंडिया फेस्टिवल (मोदी फेस्ट) का आयोजन करने जा रही है।
गुवाहाटी से होगी कार्यक्रम की शुरुआत
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी और भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जनता के ऐतिहासिक आशीर्वाद से सत्ता में आने के 3 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री, राजग के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक एवं पार्षद तथा संगठन के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी देश के सभी नागरिकों से समन्वय एवं संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ईरानी ने बताया कि सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत गुवाहाटी में होगी जहां पहला कार्यक्रम ‘मेकिंग ऑफ डेवेलप्ड इंडिया फेस्टिवल’ यानी मोदी फेस्ट होगा, जिसमें नागरिकों विशेषकर युवाओं को 3 साल में सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इन योजनाओं की जानकारी लोगों के मोबाइल फोन में डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।