चेन्नै |
सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने के कयासों के बाद जहां समर्थक उत्साहित हैं वहीं उनका विरोध भी शुरू हो गया है। हाल के दिनों में रजनीकांत ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिससे उनकी राजनीति में प्रवेश करने के कयासों को बल मिला है। लेकिन इस सुपरस्टार का तमिलनाडु में विरोध भी हो रहा है। तमिलर मुनेत्र पडई नामक संगठन ने सोमवार को रजनीकांत के घर के सामने प्रदर्शन किया।
तमिलर मुनेत्र पडई संगठन कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले रजनीकांत के तमिलनाडु की राजनीति में प्रवेश की खबरों का विरोध कर रहा है। संगठन का कहना है कि तमिलनाडु से बाहर का व्यक्ति यहां राज नहीं कर सकता है। उल्लेखनीय है कि सुपरस्टार रजनीकांत का राजनीति में प्रवेश की खबरें काफी समय से उठ रही थीं। हालांकि हर बार इस सुपरस्टार ने उन खबरों को विराम दिया था। लेकिन, तमिलनाडु में AIADMK की नेता जे जयललिता के निधन और डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि की बामारी के बाद रजनीकांत के समर्थक राज्य की राजनीति में खाली शून्य को उनसे भरने की अपील कर रहे हैं।