अहमदाबाद।
गुजरात में पिछले दो साल से ओबीसी के तहत आरक्षण की मांग कर रहे पाटीदार समुदाय के दर्जनों युवकों ने सरकार व पुलिस दमन के खिलाफ मुंडन कराकर अपना विरोध जताया।
पाटीदार प्रधानमंत्री मोदी की आगामी गुजरात यात्रा का भी विरोध कर रहे हैं। वडोदरा के नजदीक बोटाद जिले के लाठीदल गांव में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के नेतृत्व में एकत्र हुए पाटीदार युवकों ने न्याय यात्रा की शुरुआत से पहले सामूहिक मुंडन कराकर राज्य सरकार व पुलिस दमन का विरोध जताया।
हार्दिक ने कहा की आरक्षण की मांग केर रहे पाटीदार युवकों को लाठी व गोली का सामना करना पद रहा है। हार्दिक बोटाद से भावनगर तक आयोजित न्याय यात्रा में शामिल हैं तथा शाम को भावनगर में अधिकार सभा को भी सम्बोधित करेंगे।
पाटीदार आरक्षण की मांग पर अडिग हैं तथा राज्य की भाजपा सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं। आंदोलन के चलते ही आनंदी बेन पटेल को मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा अब उनकी जगह सीएम बने विजय रुपाणी आंदोलन का सामना कर रहे हैं।
भाजपा ने वीरमगाम के ही ऋत्विज पटेल को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाकर हार्दिक को कमजोर करने का प्रयास किया लेकिन हार्दिक अभी भी लगातार पार्टी व सरकार के लिए चुनौती बने हुए हैं।
उधर, पाटीदार महिला नेता रेशमा पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के इवीएम हैक करने की चुनौती पर पलटवार करते हुए कहा की जैदी साफ़ बात नहीं कर रहे हैं, ईवीएम हैक करने की चुनौती देते हैं तो ईवीएम देकर बताएं या हेकेथॉन की तयारी बताएं। चुनौती दे रहे हैं तो स्वतंत्र रूप से एवीएम की जांच करने दें।
रेशमा ईवीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुकी हैं तथा अदालत की और से इस मामले में केंद्र राज्य व मुख्य चुनाव आयुक्त को नोटिस जारी कर रखा है।