नई दिल्ली |
तेज रफ्तार के साथ विमान जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाली पहली तेजस ट्रेन आज से पटरी पर दौड़ेगी। रेल मंत्र सुरेश प्रभु इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन मुंबई से गोवा के बीच चलेगी। तेजस एक सेमी हाईस्पीड लक्जरी ट्रेन है। यह 200 किलोमीटर तक की रफ्तार पर चलने में सक्षम है, परंतु ट्रैक इस लायक न होने के कारण फिलहाल केवल 160 किमी तक की रफ्तार पर ही चलेगी।
रफ्तार के साथ लग्जरी भी
200 किमी रफ्तार देने के लिए इसमें स्टील की ब्रेक डिस्क, सिंटर्ड पैड, इलेक्ट्रो-न्यूमैटिक असिस्ट ब्रेक सिस्टम जैसी विशिष्ट तकनीकी प्रणालियां अपनाई गई हैं। इसमें विमानों जैसी आधुनिक ऑनबोर्ड सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया गया है। पहली तेजस ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे जिनमें पावर कार के अलावा एक्जिक्यूटिव क्लास के दो कोच तथा सामान्य ए.सी. चेयरकार के 16 कोच शामिल हैं। दो एक्जिक्यूटिव कोच में से एक कोच को आगे चलकर अतिरिक्त सुविधाओं के साथ स्मार्ट कोच में परिवर्तित करने की योजना है।