नई दिल्ली।
कश्मीर में हुर्रियत नेताओं को आतंकियों से फंडिंग के आरोपों की जांच एनआईए द्वारा शुरू किए जाने की खबरों के बाद सुब्रमण्यम स्वामी का बयान आया है। भाजपा नेता ने कहा है कि इसके बाद जल्द ही घाटी में जारी अस्थिरता के पीछे के कारण सामने आएंगे। बता दें कि कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पथराव व अन्य हिंसक घटनाओं के लिए हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान की ओर से फंडिग किए जाने का खुलासा हुआ है।
अस्िथरता का जिम्मेवार पाकिस्तानी कनेक्शन
स्वामी ने एएनआई को बताया, ‘यह कहा जा सकता है कि इस घटना ने सबके चौंका दिया है। अब हमें कश्मीर में जारी विद्रोहों और हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन के तह तक जाना होगा।‘ उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एनआईए ने जम्मू में हुर्रियत नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, नईम खान व अन्य को लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सईद व अन्य पाकिस्तानी आतंकियों से फंडिंग किए जाने को लेकर प्राथमिक जांच दर्ज कर लिया।