लखनऊ।
यूपी के जिलों में सांप्रदायिक तनाव की लगातार खबरें आ रही हैं। ताजा मामले में अलीगढ़ में एक धर्मस्थल के गुंबद के निर्माण को लेकर तनाव फैल गया है जिसके बाद भारी पुलिस तैनात की गई है। जानकारी के अनुसार विवाद इतना बढ़ गया था कि दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट, तोड़फोड़, पथराव और फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
इतना ही नहीं अलीगढ़ में संवेदनशील फूल चौक के पास निर्माणाधीन मस्जिद के गुंबद को लेकर बवाल शांत करने पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने पथराव और फायरिंग कर दी। इससे माहौल और गरमा गया। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर स्थिति पर काबू पाया है। इसी तरह हापुड़ के देवली गांव में धार्मिकस्थल के पुनरुद्धार को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर पथराव और तोडफ़ोड़ में तीन महिला सहित 11 लोग घायल हो गए। दोनोंभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर हालात से लखनऊ को अवगत करा दिया है।