काबुल।
अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में सुरक्षा बलों द्वारा बुधवार को छेड़े अभियान में कुल 113 आतंकी मारे गए हैं और 50 घायल हुए हैं।
हाल में आतंकियों के सैन्य छावनी पर किये बड़े हमले के बाद उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई का निर्णय का निर्णय लिया गया था। रक्षा मंत्रालय के अनुसार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने इससे ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया है। देश के पूर्वी भाग में स्थित लोगार प्रांत में सड़क के किनारे हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। ये सभी एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। एक अन्य घटना में नांगरहार प्रांत में किसी बात से गुस्साए एक पुलिसकर्मी ने अपने सोते हुए पांच साथी पुलिसकर्मियों की राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी।