भोपाल।
साइबर क्राइम पुलिस भोपाल ने वेबसाइट के जरिए देहव्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये नौकरी का झासा देकर लड़कियों को बुलाते थे और फिर उन्हें देह व्यापार में धकेल देते। हाल में उन्होंने मेघायल और महाराष्ट्र से चार लड़कियों को नौकरी के नाम पर बुलाया, लेकिन पुलिस ने उन्हें इनके चंगुल से मुक्त करा दिया।
जानकारी के मुताबिक साइबर सेल को एक शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया था कि देहव्यापार करने वाले अश्लील साइट के जरिए अपना काला धंधा चला रहे हैं। इस आधार पर पुलिस ने पड़ताल की और भोपाल की पॉश अरेरा कॉलोनी के ई-7 मकान में छापा मारा।
यहीं से वेबसाइट संचालित हो रही थी। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी का अलग-अलग काम था। आरोपियों के नाम दिनेश पिता भारत सिंह(23), सुरेश गेहलोत पिता प्रेमसिंह(33), रवि पिता दिनेश प्रजापति (26), हरजीत धनवानी(26), कृष्ण कुमार पिता तिलक राज जयसवाल(21), सुरेश पिता मायाराम बेहलानी(30), मिसवार उद्दीन पिता भामसुद्दीन(22) को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथ सुभाष उर्फ वीर द्विवेदी फरार हो गया है। ये लड़कियों को होटल में रिसेप्शन, कॉले सेंटर और ब्यूटी पार्लर में नौकरी के बहाने बुलाते थे। इसके बाद ग्राहक को कंपनी के मैनेजर बनाकर मिलवाया जाता था।