इंदौर ।
कुछ दिनों से शहर अपराधों से दहल रहा है। खासकर राहगीरों पर हमला करने की गंभीर घटनाओं ने पुलिस की पोल खोल दी है। एक महीने में तीन ऐसी वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें बदमाशों ने बीच सड़क पर घंटों तांडव मचाया। पहली घटना पाटनीपुरा चौराहे पर हुई, जिसमें बदमाशों ने राहगीरों को बुरी तरह पीटा। दूसरी लसूड़िया से एरोड्रम थाना क्षेत्र के बीच हुई।
इसमें बदमाशों ने दो लूट और एक मटन विक्रेता की हत्या की। तीसरी घटना बुधवार को सिरपुर से चंदन नगर के बीच हुई। इसमें एक पुलिस जवान पर हमला हुआ। तीनों घटनाओं में केवल एक समानता है। बीच सड़क बदमाश तांडव मचा रहे थे, लेकिन पुलिस रोकने में नाकाम थी।
सिरपुर से चंदन नगर के बीच बाइक सवार तीन बदमाश तलवार लहराते निकले। तीन लोगों पर हमला किया और दो गाड़ियों के कांच फोड़े। एक पुलिस जवान के सिर पर वार किया। वह हेलमेट नहीं पहना होता तो सिर फट जाता। एक वृद्ध के सिर पर भी वार किया।
चंदन नगर पुलिस के अनुसार घटना बुधवार रात 9.30 बजे सिरपुर से शुरू हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिरपुर की तरफ से एक बाइक पर तीन नाबालिग निकले। उनके हाथ में तलवार थी। बदमाश चंदन नगर की तरफ बढ़ रहे थे। उन्होंने सामने से आती कार पर तलवार मारकर कांच फोड़ दिए। कार सवार रुका, तब तक बदमाश ओझल हो गए। इसके बाद बदमाशों ने बाइक सवार वृद्ध रमाकांत विश्वकर्मा निवासी धन्वंतरि नगर पर वार किया। गनीमत रही कि तलवार हेलमेट पर लगकर उनके कंधे को छीलते हुए निकल गई।
फिर बदमाशों ने मुकेश टोडरमल नामक व्यक्ति पर हमला किया। उसके बाद हेलमेट पहने सदर बाजार थाने के सिपाही राजकुमार पर हमला किया। वह सादे कपड़ों में था और घर जा रहा था। इसके बाद वे चंदन नगर चौराहे पर पहुंचे तो चेकिंग पॉइंट के पास रिक्शा में बैठे जुबेर पर हमला करने लगे। वह बचा तो रिक्शा पर तलवार मारी और फूटी कोठी चौराहे की तरफ भाग गए। इस दौरान बदमाश चिल्लाते जा रहे थे।