मुंबई |
शिवसेना ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर बड़ा हमला किया है। पार्टी ने मोदी सरकार के प्रदर्शन में खामियां निकालते हुए कहा कि बीते 3 वर्ष भ्रम और अव्यवस्था से भरे रहे और कोई भी समारोह आयोजित करने का मतलब लोगों की पीड़ा, किसान आत्महत्या और सैनिकों की शहादत के प्रति उदासीनता दिखाना होगा। सामना के संपादकीय में कहा गया, ‘लोग तकलीफ में हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और जवान शहीद हो रहे हैं। अगर कोई अब भी (सत्ता में 3 वर्ष पूरे होने पर) समारोह मनाना चाहता है तो इसका मतलब होगा कि वे इन मुद्दों के प्रति उदासीन हैं।’
क्या देश साफ हुआ?
इसमें कहा गया कि देशभर में समारोह आयोजित करने पर सरकारी कोष से करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें यह आकलन करने की मांग की गई कि वर्तमान सरकार ने काम पर कितना पैसा खर्च किया और विज्ञापनों पर कितना खर्च किया। इसमें पूछा गया, ‘स्वच्छ भारत अभियान पर हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए। देश साफ हुआ? गंगा नदी को साफ करने के लिए भारी भरकम कार्यक्रम शुरू किया गया। गंगा साफ हो रही है या फिर सरकारी खजाना खाली होता जा रहा है।’