नई दिल्ली।
कुलभूषण जाधव की फांसी को लेकर अंतरराष्ट्रीय अदालत गुरुवार को 3.30 बजे अपना फैसला सुनाएगी। माना जा रहा है कि भारत की पुख्ता दलीलों के चलते कुलभूषण के पक्ष में फैसला आएगा। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बयान में कहा है कि सरकार कुलभूषण को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी।
गृहमंत्री ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कुलभूषण को बचाना है और हम इसे बचाएंगे, इसके लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे। बता दें कि कुलभूषण को पाकिस्तानी आर्मी की कोर्ट में फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी लोकसभा में दिए अपने संबोधन में यही बात कही थी।
सुषमा स्वराज ने कहा था कि कुलभूषण भारत का बेटा है और उसे बचाने के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे। इसके बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने अपील की थी जिसे मानते हुए कोर्ट ने फांसी पर अंतरिम रोक लगाते हुए पाकिस्तान से उसका पक्ष रखने के लिए कहा था।