घरेलू बाजारों में तेजी का रुख जारी है। आज भी सैंसेक्स और निफ्टी ने नया शिखर बनाया है। निफ्टी 9532.6 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर तक पहुंचा, तो सैंसेक्स भी 30692.45 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचा। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 76.17 अंक यानि 0.25 फीसदी बढ़कर 30,658.77 पर,और निफ्टी 13.50 अंक यानि 0.14 फीसदी बढ़कर 9,525.75 पर क्लोज हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज सुस्ती का माहौल नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। ऑटो, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों ने बाजार में जोश भरने का काम किया है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 2.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी सपाट
बैंक निफ्टी सपाट होकर 22,936 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.25 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.25 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.75 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।