नई दिल्ली |
पश्चिम बंगाल में 7 नगर निकायों की बुधवार को गिनती हुई। तृणमूल कांग्रेस ने 7 में से 4 नगरपालिकाओं में जीत हासिल की है। पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में टीएमसी विजेता हुई है। जिन 7 निगमों में चुनाव हुए उनमें दार्जलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक, डोमकल, रायगंज और पुजाली शामिल है। अब तक के नतीजों के मुताबिक रायगंज के 27 वॉर्ड में से टीएमसी ने 14 मिले हैं। वहीं, सीपीआईएम-कांग्रेस के खाते में 2 और भाजपा के खाते मे एक वॉर्ड आया है।
पुजाली में पार्टी को 16 में से 12 वॉर्ड और भाजपा, सीपीआईएम को एक-एक वॉर्ड मिला है। मिरिक में टीएमसी ने 9 में से 6 वॉर्ड में अपने नाम कर जीत हासिल की है। वहीं, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) को तीन वॉर्ड मिले हैं। दोमकल में भी 21 में से 18 वॉर्ड के साथ टीएमसी का परचम लहराया है। दार्जलिंग में जीजेएम आगे चल रही है। यहां 32 वॉर्ड में से जीजेएम को 29 पर जीत हासिल हुई है। हालांकि, एक वॉर्ड जीतकर टीएमसी ने यहां पहली बार अपना खाता खोला है।