नई दिल्ली |
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बीजेपी के दबाव में छापे मारने के दावे को खारिज करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू का आरोप गलत है और अगर वह निर्दोष हैं तो उन्हें आयकर विभाग को साबित करना चाहिए। लालू यादव से जुड़ी बेनामी संपत्ति के मामले में दिल्ली-एनसीआर में छापे मारे गए थे जिस पर लालू ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर छापे मारे जा रहे हैं।
आयकर विभाग ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती से जुड़े कथित बेनामी लैंड डील मामले में मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की है। इस छापेमारी के बाद लालू ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ‘मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे।’
वहीं केंद्र का बचाव करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसी को डराने या किसी पर दबाव डालने के लिए छापे नहीं मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘नियमित प्रक्रिया के तहत छापे मारे जा रहे हैं। हमारा किसी को डराने या धमकाने का इरादा नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर लालू प्रसाद को यकीन है कि वह किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं तो उन्हें आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने इस बात को साबित करना चाहिए।