राजौरी।
पाक सेना ने मंगलवार शाम राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर एक साथ छह सेक्टरों में फिर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी पाक को करारा जवाब दिया। इस गोलाबारी से किसी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन देर रात तक सरहद धमकों से गूंजती रही।
सोमवार रात को भारी गोलाबारी के बाद पाकिस्तान ने मंगलवार शाम छह बजे नौशहरा तहसील के लाम, पुखर्नी, भवानी, कलाल, कलसियां व झंगड़ सेक्टर में मोर्टार दागना शुरू कर दिए। मोर्टार लोगों के घरों के आसपास आकर गिरे। इन सेक्टरों से हालांकि अधिकतर लोग पलायन कर चुके हैं, लेकिन जो अभी वहीं हैं, उनमें दहशत फैल गई। पाक सेना की इस हरकत का भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया। इसके बावजूद पाक ने गोलाबारी में कोई कमी नहीं की।
पिछले कुछ दिनों से पाक सेना आतंकियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने के लिए ही भारी गोलाबारी कर रही है, लेकिन सीमा पर चौकस भारतीय जवान पाक के नापाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने दे रहे। सीमा पर करीब एक सप्ताह से जारी गोलाबारी में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और पांच जवानों सहित नौ लोग घायल हो चुके हैं।