बेहतरीन कार्यप्रणाली व सरकारी अफसरों की उपस्थिति की जांच के लिए कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर शोकाट ऐजाज भट ने मंगलवार को शहर के सरकारी संस्थानों की जांच की। इस पहल में उनके साथ एरिए के तहसीलदार हक्का फ़िदा मुहम्मद भट भी मौजूद रहे। जांच के दौरान डी.सी. 40 सरकारी कर्मचारीयों को अनुपस्थित देख हैरान रह गए। अनुपस्थितियों को तुरंत उनकी लापरवाही के लिए डी.सी. द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित यानी सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों का निलंबन चार्जशीट द्वारा जारी किया जाएगा।
जिला अस्पताल कुलगाम के हैं 28 कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक निलंबित कर्मचारी बी.डी.ओ. कार्यालय, तहसील कार्यालय, बी.एम.ओ. कार्यालय, डी.एल.सी.सी और जिला अस्पताल कुलगाम में काम करते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि 40 निलंबित कर्मचारियों में से 28 जिला अस्पताल कुलगाम के ही हैं जिनमें 19 पैरामेडिकोस और 9 डॉक्टर शामिल हैं।