इंदौर।
शहर में अमानक पोलिथिन प्रतिबंधित होने के बावजूद बिकने के लिए आई लगभग 5 ट्रक भर कर आई पोलिथिन की थैलियां नगर निगम के अमले ने पकडी है, 2 जगह बडी कार्यवाही जहां आज की गई, वहां सोमवार को भी कार्यवाही की गई है।
नगर निगम कमिश्नर मनीष सिंह के निर्देश पर निगम के फ्रुड इंस्पेक्टर गौतम भाटिया, विवेक गंगराडे की टीम ने सोमवार को सियागंज से 2 ट्रक अमानक थैली जप्त की थी, आज सिंधी कालोनी के 2 गोडाउन पर छापा मारकर 3 ट्रक प्लास्टिक की थैलियां जप्त की है। गोडाउन मालिक जीतू बजाज और राकेश भागदई बताए गये है आज पकडी गई थैली का मुल्य लगभग 5 लाख रूपये से अधिक है। कमिश्नर सिंह ने बताया कि शहर में अमानक पोलिथिन बचेने वाले के विरूद्ध निगम सतत कार्यवाही कर रहा है, आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। निगम ने थैली निर्माता व बेचने वालो को पहले ही हिदायत दी थी कि वे नियमानुसार निर्मित थैली ही बेचे, अमानक प्लास्टिक थैली बेचने वालो पर निगम कार्यवाही करेगा।