लखनऊ |
जीएसटी मुद्दे पर योगी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में जीएसटी प्रस्ताव पेश कर दिया है। चर्चा की शुरुआत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीएसटी अप्रत्यक्ष कर में सुधार है। 2014 में केंद्र सरकार ने जीएसटी पारित किया। मैं प्रस्ताव करता हूं कि सदन में इस पर चर्चा की जाए।
उन्होंने कहा कि पिछली सपा सरकार ने भी जीएसटी पर सहमति प्रकट की थी। जीएसटी देश में आर्थिक सुधारों का आधार होगा। राज्यों द्वारा लगाए जाने वाले करों में एकरूपता के लिए जीएसटी जरूरी है। इससे आम जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी तभी लागू हो पाएगा, जब देश की सभी विधानसभाओं से पास हो। ये कानून उपभोक्ताओं-व्यापारियों के हित में है।
सीएम ने कहा कि हालांकि इससे कुछ क्षेत्रों में जरूर घाटा होगा लेकिन आगे इससे फायदा ही होगा। बार्डर पर बैरियर से व्यापारियों का उत्पीडऩ होता रहा है। इस बिल में वस्तुओं की आवाजाही का बैरियर समाप्त हो जाएगा।