लखनऊ|
बसपा से निकाले गए कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को राजधानी के एनेक्सी भवन में सीएम योगी से मुलाकात की। इस दौरान सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मुझे धमकी भरे फोन आ रहे हैं, मेरे जान को खतरा है। लिहाजा उनकी सुरक्षा में कटौती न की जाए।
इस मुलाकात में सिद्दीकी ने खुद और परिवार पर मंडराते खतरे का उल्लेख कर सीएम से जेड श्रेणी की सुरक्षा बरकरार रखने की मांग की और कहा कि उन्हें हाईकोर्ट के आदेश पर सुरक्षा का यह घेरा प्राप्त हुआ था। सीएम ने उनकी मांग पर विचार और न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
गौरतलब है कि बसपा से निष्कासित होने के बाद नसीमुद्दीन ने प्रेस कांफ्रेंस कर मायावती के खिलाफ आधा दर्जन ‘ऑडियो टेप’ सार्वजनिक किए थे। नसीमुद्दीन ने मायावती पर ढेरों गंभीर आरोप लगाए थे। यह भी कहा था कि मायावती के पास अपराधियों का एक गिरोह है, जिसके जरिए वह कुछ भी कर सकती हैं और इसी के बाद जानमाल की फिक्र जताते हुए सिद्दकी ने सीएम से पहले भी सुरक्षा की मांग की थी।