छिंदवाड़ा ।
नवेगांव थाना क्षेत्र के ढाकरवाड़ी गांव में रहने वाली एक महिला ने अपने 2 साल के मासूम बेटे को अपनी गोद में लिया और स्वयं एवं बच्चे के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। जिससे मासूम बेटे, मां एवं पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मासूम की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मृतका के खिलाफ हत्या और पति के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
नवेगांव थाना प्रभारी एसएस राजपूत ने बताया कि 13 अप्रैल को ढाकरवाड़ी गांव में रहने वाली नव विवाहिता उर्मिला पति जीतू धुर्वे उम्र 25 साल अपने रिश्तेदार के घर बैतूल जिले के मोरखा गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी।
जब विवाहिता उर्मिला घर आई तो पति जीतू ने शादी में क्यों गई यह कहते हुए पत्नी उर्मिला के साथ विवाद किया और घर से कहीं चला गया। इससे गुस्साई उर्मिला ने इसी दिन शाम 7.30 बजे अपने दो साल के बेटे सुशील को गोद में लिया और अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, जिससे बेटा सुशील, उर्मिला और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान बच्चे की मौत का जिम्मेदार मां उर्मिला को मानते हुए हत्या का अपराध कायम किया। साथ ही जांच में पति जीतू सीलू द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने की बात सामने आने एवं विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने के तहत आरोपी पति पर धारा 306 का अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी। इधर पुलिस ने आरोपी जीतू धुर्वे को गिरफ्तार और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।