लखनऊ |
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो गई है। कल की तरह आज भी विपक्ष का योगी सरकार पर हमला जारी है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कानून व्यवस्था और मथुराकांड पर काम रोको प्रस्ताव पेश किया। जिसे स्पीकर ने नहीं माना। विधानसभा स्पीकर हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि प्रश्नोत्तर काल के बाद सभी को अपनी बात कहने का समय दिया जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस और सपा विधायकों ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन से वॉक आउट कर दिया।
सुरेश खन्ना के बयान के बाद मचा हंगामा
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जैसे ही कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। विपक्ष सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। इस पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सभी अपनी सीट से खड़े हो गए और विरोध करने लगे। इस दौरान विधानसभा स्पीकर हृदयनारायण दीक्षित लगातार विपक्ष के नेताओं को समझाने की कोशिश करते दिखाई दिए।