नई दिल्ली |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जून के अंतिम सप्ताह में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अमरीका में मिलने की आशा है। सूत्रों ने अनुसार पाकिस्तान से जारी आतंकवाद मुलाकात के एजैंडे में प्रभावी रहेगा। जनवरी में राष्ट्रपति पद संभालने वाले ट्रम्प के साथ मोदी की यह पहली मुलाकात होगी। बैठक में परमाणु आपूॢतकत्र्ता समूह में भारत के प्रवेश, एच-1बी वीजा में बदलाव, दोनों देशों में रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने और पूर्व तथा दक्षिण एशिया में चीन के बढ़ रहे आक्रामक रुख पर भी बातचीत होगी।
भारत के उच्चाधिकारी इस यात्रा की तिथि को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं जबकि अमरीकी सरकार के सूत्रों ने संकेत दिया है कि मोदी 26 से 28 जून तक वॉशिंगटन में रहेंगे। दोनों नेता 7 और 8 जुलाई को जर्मनी के हनोवर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर भी मुलाकात कर सकते हैं। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस महीने सऊदी अरब में अमरीका-अरब इस्लामी शिखर सम्मेलन के इतर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पहली बार मुलाकात कर सकते हैं।