इंदौर ।
रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में हरसिद्धि से चंद्रभागा पुल के बीच काम शुरू हो गया है। प्रोजेक्ट के तहत खान नदी के दोनों ओर गार्डन डेवलपमेंट और पाथ वे निर्माण के अलावा लाइट-बैंच आदि की व्यवस्था की जाएगी। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत यह पहला काम है जो जमीन पर शुरू हुआ है। इससे पहले इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लि. ने सुभाष मार्ग से कृष्णपुरा पुल (एमजी रोड) तक विकास कार्यों के टेंडर बुलाए थे जो ज्यादा दरों के कारण निरस्त कर दिए गए हैं। अब उक्त हिस्से के लिए दोबारा ठेकेदार तलाशने की प्रक्रिया होगी।
हरसिद्धि पुल से चंद्रभागा पुल के बीच डेवलपमेंट में करीब चार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। लक्ष्य है कि अगले नौ महीने में यह काम पूरा कर लिया जाए। प्रोजेक्ट का यह पहला हिस्सा होगा जो सबसे पहले बनकर तैयार होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसी महीने कंपनी कृष्णपुरा पुल से जवाहर मार्ग के बीच के हिस्से के विकास के लिए भी टेंडर बुला लेगी और यदि निगम की उम्मीदों के अनुरूप दरें आ गईं तो उन्हें भी जल्द मंजूरी दे दी जाएगी। सुभाष मार्ग से कृष्णपुरा के बीच रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के काम की लागत कंपनी ने लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए आंकी थी, लेकिन न्यूनतम दरें 10 फीसदी ज्यादा आ गईं और टेंडर निरस्त करना पड़े।