मथुरा।
शासन-प्रशासन द्वारा अपराध पर अंकुश के दावे के बावजूद बदमाशों के हौसले पस्त नहीं हो पा रहे हैं। नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार देर शाम शहर के प्रमुख ज्वेलर्स मयंक चेन्स के यहां दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया।
ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर शोरूम मालिक विकास अग्र्रवाल और कारोबारी मेघ अग्र्रवाल की हत्या कर दी। फायरिग में विकास के भाई सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
लगभग 10 मिनट के अंदर ही बदमाश दुकान से लाखों रुपये के जेवर और नकदी समेटकर फरार हो गए। घटना के बाद शहर के सभी बाजार बंद हो गए। आक्रोशित व्यापारियों ने एसएसपी और डीएम को घेरकर खरीखोटी सुनाईं। आइजी आगरा रेंज ने मथुरा में डेरा डाल लिया है।
वहीं व्यापारी मंगलवार को बाजार बंद रखने की तैयारी कर रहे हैं। होली गेट के अंदर बेहद संकरी कोयला गली को अत्यंत सुरक्षित माना जाता है। यहां देर शाम साढ़े आठ बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार छह नकाबपोश बदमाश पहुंचे।
बाइक खड़ी कर सभी ने हथियार निकाले और दनदनाते हुए मयंक चेन्स के शोरूम में घुस गए। उस समय दुकान मालिक विकास अग्र्रवाल और उनके भाई मयंक निवासी सिविल लाइन, उनके दो कर्मचारी अशोक साहू और मोहम्मद अली के अलावा डैंपियर नगर निवासी मेघ अग्रवाल (30) मौजूद थे।
बदमाशों ने वहां मेघ के माथे पर सटाकर गोली मारी, जिससे वह दुकान के बाहर गली में गिर पड़े और वहीं दम तोड़ दिया। इस बीच बदमाशों ने विकास को बाहर खींचा और उन पर गोलियां बरसा दीें। गोलियां चलते देख राधाकृष्ण मार्केट की दुकानों के शटर गिर गए।
बदमाशों ने दुकान में बैठे तीन अन्य लोगों पर भी गोली बरसाईं। उधर बदमाशों ने फुर्ती से सारा सामान समेटा और भाग निकले। बदमाश कितने का माल ले गए, यह अभी तक पता नहीं चला है।
घायल दुकान मालिक विकास अग्र्रवाल ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल में मयंक, अशोक साहू और मोहम्मद अली की हालत नाजुक है।
मौके पर पहुंचे एसएसपी विनोद मिश्रा ने बताया कि वारदात में चार बदमाश शामिल हैं। घटना के बाद व्यापारियों में भारी गुस्सा है।