श्रीनगर।
हिजबुल मुजाहिदीन से नाता तोड़ने के दो दिन बाद आतंकी कमांडर जाकिर मूसा ने सोमवार को एक नया वीडियो जारी कर अलकायदा की सराहना की।
इसके साथ ही कश्मीर में सक्रिय सभी आतंकी व अलगाववादी संगठनों में एकता पर जोर दिया। उसने दोहराया कि वह ‘शरिया या शहादत और कश्मीर बनेगा दारुल इस्लाम’ के नारे पर लड़ने वाले जिहादियों के साथ रहना और मरना पसंद करेगा।
जाकिर मूसा ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर साफ कहा था कि कश्मीर में लड़के इस्लाम के लिए बंदूक उठा रहे हैं, कश्मीर की आजादी के लिए नहीं।
सोमवार को मूसा ने एक नई ऑडियो क्लिप जारी कर कश्मीरी आतंकी संगठनों से एकजुट रहने और जिहाद जारी रखने को कहा।
अपने सात मिनट के ऑडियो क्लिप में मूसा ने कहा कि कश्मीर में सक्रिय जिहादी तंजीमों में नीतिगत मतभेदों का फायदा किसी को नहीं उठाने दिया जाएगा।
उसने कोई नया संगठन बनाने से इन्कार करते हुए कहा कि हम सभी तौहीद के परचम तले लड़ रहे हैं।
उसने कहा ‘मैं ऐसे सभी मिलिटेंट संगठनों व कमांडरों को साफ बता देता हूं कि मुझे पाकिस्तान में बनी आरामगाहों में बैठे लोगों से हुक्म या मदद की जरूरत नहीं है। मेरे लिए सिर्फ खुदा ही है।’