जबलपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमामि देवी नर्मदे यात्रा के समापन में शामिल होने वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद हेलिकॉप्टर से वे अमरकंटक के लिए रवाना हो गए।
इसके पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह अनूपपुर से अमरकंटक जा रही यात्रा में सपत्नीक नर्मदा मां की आरती की। कलश पूजन के बाद आदिवासी लोक संस्कृति के प्रसिद्ध गुदुम की थाप के साथ नृत्य के बीच यात्रा ने अमरकंटक की ओर प्रस्थान किया।
सीएम ने कहा कि सिर्फ स्कूल, पुल-पुलिया बनाना ही हमारा काम नहीं है, लोगो की जिंदगी बचाना भी हमारा कर्तव्य है, नदी के संरक्षण द्वारा पर्यावरण को बचाने का कार्य भी हमारा है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान नर्मदा यात्रा का ध्वज उठाया और उनकी पत्नी साधना सिंह ने सिर पर कलश रख यात्रा को किया अमरकंटक की ओर रवाना किया।