पटना |
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर कहा कि इस मामले में बिहार 22वें नम्बर पर है जबकि राजधानी दिल्ली सबसे टॉप पर है। लेकिन लोग बिहार को कुछ ज्यादा ही बदनाम करने लगे हंै। उन्होंने कहा कि बिहार में छोटा अपराध भी होता है तो उसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है। बिहार को बिहार के ही लोग बदनाम करने में जुटे हैं । नीतीश ने छठे वार्षिक एंटी ट्रैफिकिंग इन पर्सन्स कॉन्कलेव में कहा कि हम राज्य के संरक्षक हैं और न्याय के साथ विकास में विश्वास रखते हैं।
कुमार ने राज्य सरकार के डाटा का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2012 में 207 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था और 225 पीड़ितों को बचाया गया था। वर्ष 2012 से 2016 तक 1022 तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 1481 पीड़ितों को बचाया गया था। वर्ष 2016 में 8,327 बच्चों के लापता मामले में केस दर्ज किया गया था, जिसमें से 5,256 का पता लगाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले साल की तुलना में देशी पर्यटकों की संख्या में 68 प्रतिशत वृद्धि हुई है।