अक्षय कुमार के बाद अब बॉलिवुड ऐक्टर विवेक ओबरॉय ने भी शहीदों के परिवार की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। सुनने में आया है कि विवेक 25 शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक-एक फ्लैट देंगे।
रिपोर्ट की मानें तो विवेक की कंपनी कर्म इंफ्रास्ट्रकचर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इन CRPF शहीदों के परिवार को 25 फ्लैट देने की घोषणा की गई है। खबर है कि चार फ्लैट उन परिवारों को दिए भी जा चुके हैं।
ऑर्गनाइजेशन ने उन परिवार की लिस्ट जारी की है, जिन्हें फ्लैट दिए गए हैं और फ्लैट पानेवाली बाकी फैमिली की लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी।
इससे पहले अक्षय कुमार भी सीआरपीएफ के 12 शहीद जवानों के परिवार को 1.08 करोड़ रुपए डोनेट कर चुके हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन को निशाना बनाया था, जिसमें जवान शहीद हो गए थे। जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया। दरअसल उन्हें भेज्जी क्षेत्र में बन रहे इंजरम भेज्जी मार्ग की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के दल को रवाना किया गया था।