इस्लामाबाद।
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक के अपमान का मामला सामने आया है। दरअसल भारतीय राजनयिक इस्लामाबाद हाईकोर्ट में गए थे जहां कोर्ट के स्टाफ ने उनका फोन जब्त कर लिया। मामला सामने आने के बाद भारत ने इस मामले को लेकर विरोध दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद में भारतीय महिला उज्मा के साथ जबरन शादी और मारपीट के मामले में सुनवाई के लिए राजनयिक पाकिस्तान गए हैं। मामले की और जानकारी जुटाने के प्रयास में भारतीय उच्चायोग जुटा है।
खबरों के अनुसार, जब कोर्ट में उज्मा मामले पर सुनवाई हो रही थी तब भारतीय राजनयिक वहां पहुंचे। इसी दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनका फोन जब्त कर लिया। अधिकारियों की दलील है कि राजनयिक कोर्ट में जज की फोटो खींचने की कोशिश कर रहे थे। जबकि भारतीय उच्चायोग ने इसका विरोध करते हुए पाकिस्तान के दावे को खारिज किया है। उच्चायोग का कहना है कि आरोप पूरी तरह से गलत है और उसके राजनयिक को फोन लौटाया जाए।
इस मामले ने दोनों मुल्कों की सरकारों का ध्यान खींचा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि केस खत्म होने के बाद भारतीय महिला को जल्द से जल्द अपने मुल्क भेजा जाएगा। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि उज्मा भारतीय उच्चायोग में सुरक्षिता और खुश है।