नई दिल्ली |
घरेलू बाजारों की सुस्त शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। निफ्टी 9420 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सैंसेक्स 30250 के आसपास है। फिलहाल सैंसेक्स 32 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 30,220 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 12.5 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 9,410 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कोई खास एक्शन नजर नहीं आ रहा है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी सुस्ती ही दिखाई दे रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त दिखाई दे रही है।
फार्मा शेयरों की पिटाई
फार्मा, मीडिया और रियल्टी शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी टूट गया है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 22,800 के करीब नजर आ रहा है। हालांकि आई.टी., ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है।