कांकेर ।
जिले के पखांजुर इलाके में गुरुवार सुबह सर्चिंग के लिए निकली बीएसएफ की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ शुरू हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जवानों की गोलीबारी में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। साथ ही बीएसएफ के दो जवानों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें लेने के लिए घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर रवाना किया गया है। इरपनार मार्ग पर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और इलाके की सर्चिंग तेज कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ की टीम बांदे इलाके में कुरेनार नदी के किनारे सर्चिंग के लिए निकली थी। तब कुछ नक्सलियों ने बीएसएफ की टीम पर गोलीबारी की। इसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी गोलीबारी की। जिले के एसडीओपी शोभराज अग्रवाल ने कहा कि नक्सलियों की संख्या के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन व बीएसएफ को बांदे इलाके में नक्सली गतिविधियों की कुछ खुफिया सूचना मिली थी, इसके बाद ही बीएसएफ की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी।